एक ऐसा गाँव जहाँ शराब बेचने या पीने पर जुर्माने के लिए करना पड़ता है ये अनोखा काम, जिसे जानकर सब हैं हैरान…

बिहार सरकार ने जहां शराब पर पाबंदी लगा दी है, वहीं एक राज्य ऐसा भी है जिसने शराब के सेवन या बनाने पर जुर्माना लगा रखा है। लेकिन आप लोग चौंक जाएंगे जब आप जानेंगे कि ये जुर्माना पैसा नहीं बल्कि एक नारियल है। जी हां आपने सही सुना।

एक ऐसा गाँव जहाँ शराब बेचने या पीने पर जुर्माने के लिए करना पड़ता है ये अनोखा काम

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक आदिवासी गांव में पंचायत ने शराब पीने या बनाने पर जुर्माना के तौर पर एक नारियल देने का प्रावधान तय किया है।

खबरों कि मानें तो आदिवासी गांव के सरपंच शनिचरण मिंज का कहना है कि ‘गांव में चावल की बनी शराब काफी प्रचलित है।

लोग सुबह से ही इसको पीना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं अब तो गांव के युवक और बच्चे भी शराबी बन गए हैं।

सिर्फ एक नोट आपको बना सकता है बहुत ज्यादा अमीर, बस करना होगा ये छोटा सा काम…

जुर्माने के एवज में नारियल देना काफी अटपटा लग सकता है लेकिन इसके पीछे जगहंसाई का भाव छिपा है और अगर जुर्म को दोहराया जाएगा तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का भी नियम है।’

मिंज बताते हैं कि ‘गांव में बिजली और मनोरंजन के अभाव के कारण वक्त बिताने के लिए लोग समूह में बैठकर शराब पीते हैं और बातें करते हैं।

गांव में शराब पर पाबंदी लगाना बड़ा ही मुश्किल काम है।’

LIVE TV