लीक हुई एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के रिलीज की तारीख

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टमलेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट काफी दिनों से चर्चा में है। इसके फाइनल लांच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपर प्रिव्यू को आई/ओ कांफ्रेंस से दो महीने पहले ही लांच कर दिया था। साथ ही साथ बाद में इसके आधिकारिक नाम की भी घोषणा कर दी गयी। अब ताजा जानकारी इसके फाइनल लांच का खुलासा कर रही है।

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट

ख़बरों के मुताबिक़ एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के फाइनल बिल्ड को नेक्सस यूज़र के लिए सोमवार से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इसका खुलासा एक टेलीकॉम कंपनी ने किया है। कनाडा के टेलीकॉम ऑपरेटर टेलस के मुताबिक, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का फाइनल बिल्ड सोमवार से हुवावे नेक्सस 6पी और एलजी नेक्सस 5एक्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

पिछली ख़बरों के मुताबिक़ एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के फाइनल बिल्ड को नेक्सस 6, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी, नेक्सस 9 और पिक्सल सी डिवाइस के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का फाइनल बिल्ड मल्टी-विंडो सपोर्ट, इनहांस्ड नोटिफिकेशन, नंबर ब्लॉकिंग और अन्य फ़ीचर के साथ आएगा।

दूसरी तरफ, एलजी के आधिकारिक कागजात में एंड्रॉयड 7.0 नॉगट को सोमवार से कोरिया में बेचे गए जी5 यूनिट के लिए उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि की गई है।

अब जब दोनों कंपनियों ने एंड्रॉयड एन के फाइनल बिल्ड की रिलीज तारीख एक ही बताई है। ऐसे में कह सकते हैं कि गूगल इसी टाइम-फ्रेम में फाइनल बिल्ड को उपलब्ध करा देगी।

इससे यह साबित होता है कि एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाले हैंडसेट को भी सोमवार से ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक गूगल ने रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया है। इसलिए साफ़ तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है।

LIVE TV