“एंटीमैटर” है दुनिया का सबसे महंगा मेटल, इसकी कीमत में खरीद सकते हैं कई देश

क्या आपने कभी सुना है कि कोई मेटल इतना ज्यादा महंगा हो सकता है जिसकी कीमत में आप कम से कम दो देश खरीद सकते हैं. भले ये आपको ये जानकर इस बात पर विश्वास न हो रहा हो लेकिन ये बिल्कुल सच बात है. वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा मेटल ढूंढ निकाला है जिसकी कीमत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है.

एंटीमैटर

इस पदार्थ का नाम है “एंटीमैटर”

एंटीमैटर एक ऐसी वस्तु या पदार्थ है, जिसके परमाणु में हर चीज विपरित पाई जाती है। जैसे कि एटम में नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लिस होते है और पोसिटिव चार्ज वाले ऑरबिटिंग इलैक्ट्रोन होते हैं। जबकि सामान्यतः ऐसा नहीं होता है। आपको बता दें कि एक एटम में पोसिटिव चार्ज वाले न्यूक्लिस होते हैं और नेगेटिव चार्ज वाले ऑरबिटिंग इलैक्ट्रोन होते हैं।

1 मिलीग्राम की कीमत है 250 लाख डॉलर-

अब आपको बताते है आखिर किस काम आता है यो मेटल। वहीं नासा के मुताबिक, एंटीमैटर धरती का सबसे महंगा मेटल है। 1 मिलीग्राम एंटीमैटर बनाने में 250 लाख डॉलर रुपए तक लग जाते हैं। जहां ये बनता है, वहां पर विश्व की सबसे बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है।

भारत के रहस्यों की दुनिया में से हैं एक अजेय दुर्ग…

इतना ही नहीं नासा जैसे संस्थानों में भी इसे रखने के लिए एक पुख्ता सुरक्षा घेरा है। कुछ खास लोगों के अलावा एंटीमैटर तक कोई भी नहीं पहुंच सकता है। दिलचस्प है कि एंटीमैटर का इस्तेमाल अंतरिक्ष में दूसरे ग्रहों पर जाने वाले विमानों में ईंधन की तरह किया जा सकता है।

LIVE TV