हो जाएं उड़ने को तैयार, शुरू हुई फ्लाइंग कार की ऑनलाइन बुकिंग, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली : रोड पर ट्रैफिक की समस्या से निजाद पाने के लिए जल्द ही दुनिया भर में फ्लाइंग कार कांसेप्ट शुरू होने वाला है. डच कार कंपनी पैल-वी ने उड़ने वाली कार चलाने के सपने को हकीकत में बदल दिया है. कंपनी ने अभी तक ऐसी दो कार डिजाईन की हैं. जिनका नाम लिबर्टी स्पोर्ट और लिबर्टी पायनियर रखा गया है.
कंपनी के मुताबिक, अगर आप भी इन गाड़ियों को खरीदने में रूचि रखते है तो फ्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इनकी बिक्री आम लोगों के लिए शुरू कर दी गई है. बुकिंग के लिए लिबर्टी स्पोर्ट की कीमत 6.60 लाख रुपए रखी गई है वही लिबर्टी पायनियर की कीमत 16.70 लाख रुपए है. बुकिंग के लिए दिए हुए पैसे नॉन रिफंडेबल होंगे.
कंपनी ने बताया की, लिबर्टी स्पोर्ट की असल कीमत 2 करोड़ 70 लाख रुपए है और लिबर्टी पायनियर की कीमत 4 करोड़ रुपए है.
क्या है खूबियां-
जमीन पर ये कार 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. अगर बात हवा में उड़ने की हो तो ये कार 112 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. एक लीटर ईधन में ये 11 किलोमीटर चलेंगी. साथ ही इन कारों में फोल्ड किए जा सकने वाले रोटर ब्लेड लगे हैं जो जमीन पर फोल्ड रहेंगे और उड़ने के लिए हेलीकॉप्टर की तरह घूमेंगे.