‘उरी’ का धमाल जारी, जल्द हो सकती है 150 करोड़ क्लब में शामिल

मुंबई। भारतीय सेना के पराक्रम और देश भक्ति की भावना से लबरेज़ फिल्म उरी : दि सर्जिकल स्ट्राइक का जलवा बॉक्स ऑफिस लगातार दूसरे हफ्ते भी कायम है। फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है।

उरी

यही वजह है कि दर्शकों की भारी भीड़ लगातार यह मूवी देखने पहुंच रही है। इसकी बदौलत फिल्म का कलेक्शन भी 150 करोड़ के करीब पहुंच गया है। मूवी ने 11वें दिन 6.80 करोड़ की कमाई की है। दूसरे वीकेंड के लिहाज से यह कलेक्शन शानदार माना जा सकता है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसके कलेक्शन की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा है- ‘उरी इंडिया में 100 करोड़ रुपये के पार हो गई है। 100 करोड़ की कमाई किसी फिल्म की सक्सेस का पैमाना नहीं है, लेकिन मिड बजट फिल्मों जैसे सोनू के टीटू की स्वीटी, राजी, स्त्री, बधाई हो और उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए ये बड़ी बात है। कंटेंट किंग है और ऑडियंस किंग मेकर।’

मालूम हो कि 11 जनवरी को रिलीज हुई उरी की पहले हफ्ते में कमाई 70.94 करोड़ है। दूसरे वीकेंड में कुल कमाई 37.96 करोड़ हुई। उरी ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7.70 करोड़, शनिवार को 13,35 करोड़, रविवार को 17.08 करोड़ और सोमवार को 6.80 करोड़ की कमाई की। इस तरह अब तक फिल्म ने 115.13 करोड़ रुपये कमाए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

मणिकर्णिका के बहाने कंगना ने साधा ऋतिक पर निशाना, कह दिया कुछ ऐसा कि ऋतिक…

इस तरह विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल की भूमिकाओं से सजी फिल्म अब तक भारतीय बाजार में कुल 115,87 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ये 2019 की पहली ब्लॉक बस्टर मूवी है। वहीं ट्रेंड के आधार पर यह भी कहा जा सकता है कि दूसरे हफ्ते में उरी की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर काफी मजबूत है।

LIVE TV