कुशवाहा बोले- याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा, बीजेपी से मिला ऐसा जवाब कि…..

नई दिल्ली। बीजेपी के खिलाफ जंग छेड़ते हुए आरएलएसपी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मोतिहारी में पार्टी अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोशीले अंदाज में कहा कि ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा’। कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी पर तमाम आरोप लगाते हुए उसे जुमला पार्टी बता भी बताया।

बीजेपी को जुमला पार्टी बताए जाने वाले बयान पर बीजेपी नेता ने उन्हें जवाब दिया। बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के नेता प्रमोद कुमार ने जहानाबाद में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव भी बीजेपी को जुमला पार्टी कहा करते थे। अब नीतीश कुमार कहां हैं और लालू यादव कहां?

सीट बंटवारे को लेकर कुशवाहा की हुई भाजपा से अनबन

उपेंद्र कुशवाहा की बीजेपी से नाराजगी का कारण सीट बंटवारे को माना जा रहा है। दरअसल, कुशवाहा 2019 के लोकसभा चुनावों में इस बार पार्टी को महज दो सीटें दिए जाने से नाराज हैं। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों ही सीटों पर उसे जीत मिली थी। लेकिन, अब जबकि जेडीयू की दोबारा एनडीए में वापसी हो गई है तो फिर कुशवाहा को महज 2 सीटें दी जा रही थीं।

लालू पुत्र को क्यों सीखना चाहिए रामचरितमानस से नैतिकता का पाठ?

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका दावा था कि अब उनकी पार्टी का जनाधार पांच सालों में पहले से बढ़ गया है, लिहाजा उनकी हिस्सेदारी ज्यादा होनी चाहिए। इसी मसले को लेकर कुशवाहा और बीजेपी के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते यहां तक पहुंच गया।

सारी सुरक्षा की बातें धरी रह गईं, जब सड़कों पर लावारिस हालत में मिलीं EVM मशीन
बीजेपी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से की जा रही बयानबाजी के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब वह सीधे तौर पर बीजेपी के खिलाफ जा सकते हैं।

LIVE TV