सारी सुरक्षा की बातें धरी रह गईं, जब सड़कों पर लावारिस हालत में मिलीं EVM मशीन

नई दिल्ली। सरकारों के बनने-बिगड़ने की स्थिति को निर्धारित करने वाली ईवीएम मशीन ही लावारिस हालत में सड़कों पर मिल रही है। मामला है बारां जिले में मतदान कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सड़क पर लावारिस हालत में ईवीएम मशीन पड़ी पाई गई। बताया जा रहा है कि मशीन सीलबंद थी। यानी उसके साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ किये जाने की आशंका से इनकार किया जा रहा है।

इस बात की जानकारी मिलने के बाद चुनाव आयोग फ़ौरन एक्शन में आया। निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो अफसरों को निलंबित कर दिया है।

इससे पहले मतदान के दौरान पूरे राज्य में कई जिलों पाली, नागौर, झालावाड़ और बीकानेर में ईवीएम के साथ छेड़खानी की खबरें आईं।

बता दें इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान की जनता ने सत्तारूढ़ BJP को बाहर कर दिया है। एक्जिट पोल में कांग्रेस की भारी बहुमत के साथ वापसी देखी जा रही है। राजस्थान में बीजेपी को 55 से 72 सीटों पर सिमटते देखा गया है।

वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस को 119 से 141 सीटों पर जीतता दिखाया जा रहा है। राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है। कांग्रेस के लिए 42% और बीजेपी के लिए 37% वोट का अनुमान है।

फिल्म इंडस्ट्री डिजिटल इंडिया का महत्व समझ रही : वरुण धवन

खबरों के मुताबिक़ मामला बारां जिले के किशनगंज विधानसभा के शाहाबाद क्षेत्र का है। यहां शाहाबाद थाना क्षेत्र के मुगावली रोड पर एनएच 27 पर एक सीलबंद ईवीएम लावारिस हालत में गिरा मिला।

सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल आधिकारी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, लगाए कई आरोपॉ

मतदान के बाद ईवीएम को सील कर दिया गया था, हालांकि उसके साथ किसी तरह की छेड़खानी की कोई खबर नहीं है। लावारिस हालत में सड़क पर ईवीएम मिलने की खबर के बाद शाहबाद थाना अधिकारी नारायण राम मौके पर पहुंचे और ईवीएम को कब्जे में ले लिया।

वहीं पाली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर महावीर का ट्रांसफर कर दिया गया था और उनकी जगह जोधपुर से राकेश ने पाली के रिटर्निंग ऑफिसर का चार्ज ले लिया।

LIVE TV