
नई दिल्ली। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू के नाम पर मुहर लग गई है। सोमवार देर शाम तक चली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर अंतिम निर्णय लिया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया।
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी को लेकर पूर्व भाजपा अध्यक्ष नायडू (68) ने मोदी से मुलाकात करने के साथ साथ वर्तमान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी बातचीत की थी।
राष्ट्रपति चुनाव : इस गणित से जीत सकती हैं मीरा कुमार, कोविंद रह जाएंगे पीछे
वेंकैया के साथ साथ इस पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के नाम पर भी विचार किया गया था। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आगामी पांच अगस्त को होगा।
सैकड़ों मुस्लिमों ने बचाई दर्जनों अमरनाथ यात्रियों की जान, खाई में गिरी थी बस
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है।
गौरतलब है कि भारत के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।