दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री का ऐसा वीडियो, चुनाव परिणाम में ला सकता है झटका…

नई दिल्‍ली। दिल्ली में विधानसभा के चुनाव सर पर हैं और ठीक इससे कुछ दिन पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली में सरकार के अफसर गोपाल कृष्ण माधव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

उपमुख्यमंत्री

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियाको भी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। दानिक्स अधिकारी गोपाल को 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। 2015 से गोपाल कृष्ण माधव मनीष सिसोदिया के कार्यालय में तैनात थे।छ

पीटीआई के मुताबिक, गोपाल कृष्ण माधव का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी के रूप में दर्ज है.

प्रेरक-प्रसंग: उस मेंढक की कहानी जिसकी हिम्मत के सामने मौत भी हार गई

अधिकारियों के अनुसार, जीएसटी से संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय गोपाल कृष्ण माधव को देर रात गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया. मामले की जांच जारी है.

सीबीआई ने गोपाल कृष्‍ण माधव को ऐसे समय गिरफ्तार किया है, जब एक दिन बाद दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. दिल्ली चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन था. कल यानी 8 फरवरी को दिल्‍ली विधानसभा के लिए मतदान होगा.

दिल्‍ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 2688 मतदान केंद्रों पर शनिवार 8 फरवरी को मतदान होगा. 11 फरवरी को मतगणना होगी. उसके बाद तय होगा कि दिल्‍ली की गद्दी पर कौन विराजमान होगा.

LIVE TV