उन्नाव के बाद अब इस जिले में वर-वधु को तोहफे में मिली प्याज

वाराणसी। वाराणसी में एक शादी में ऐसा कारनामा सामने आया जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। शादी के दिन वर-वधु ने फेरों के दौरान एक-दूसरे के गले में फूलों की माला के स्थान पर प्याज और लहसुन की माला डाली। इतना ही नहीं लोगों ने शादी में वर-वधु को बतौर को उपहार में प्याज दी।

उन्नाव

समाजवादी पार्टी के कमल पटेल का कहना है हि प्याज के दाम इस समय आसमान पर हैं। एक महीने से यही हाल है। प्जाय सोने की तरह कीमती हो गई है। एक अन्य समाजवादी नेता ने कहा कि प्याज के बढ़ते दाम को लेकर यह वर-वधु का प्रतीकात्मक विरोध है। अपना विरोध दिखाने के लिए ही दोनों ने इस तरह से कुछ अलग किया है।

पीएम मोदी का आज कानपुर दौरा, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा

समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि नव-दंपती के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है और वे इस मौके पर प्याज-लहसुन के बढ़ते दामों का इस तरह से विरोध प्रकट कर रहे हैं।

LIVE TV