
उन्नाव रेप मामले में जहाँ हर दिन कोई न कोई नया मोड़ आता जा रहा है, हाल ही में रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे ने इस मामले को तूल दे दिया है. इस सड़क हादसे में रेप पीड़िता के वकील सहित एक परिजन की मौत हो गयी है. युवती के परिजन लगातार घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ रेप पीड़िता की हालत बिगड़ती देख CM योगी ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

उन्नाव रेप पीड़िता के कार हादसे मामले में जारी बवाल के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है जिसके बाद इस मामले में सीबीआई जांच की कवायद तेज कर दी गई है.
वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे के बाद उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ केजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में पीड़िता के फेफड़ों में चोट लगी है.
कुछ समय के लिए पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था. पीड़िता के दाहिने कॉलर की हड्डी, दाईं ओर की कुछ पसलियां, दाहिने हाथ और दाहिने पैर में फ्रैक्चर है.
चाचा ने भी लगाई सीबीआई जांच की गुहार-
वहीं इससे पहले पीड़िता के चाचा ने इस एक्सीडेंट की सीबीआई जांच की मांग की है. इस एक्सीडेंट में मारी गईं एक मृतका पुष्पा सिंह रेप मामले की गवाह थीं. पीड़िता स्वयं भी CBI के सामने इस मामले में गवाह है. सामने से आ रहे ट्रक से पीड़िता की कार टकराई थी. एक्सीडेंट साइट की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए जा रही थी. तभी उसकी गाड़ी को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई वहीं पीड़िता समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़िता का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
ब्राजील जेल हिंसा में अब तक 52 लोगों की मौत, दो गैंग के बीच हुआ था फसाद
इस मामले में पीड़िता की मां ने रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सेंगर ने ही गाड़ी का एक्सीडेंट करवाया है. पीड़िता से कांग्रेस और सपा का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर चुका है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी पीड़िता से मिलेंगे.




