उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत

REPORT- PARSOON/UNNAO

उन्नाव में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे 7 लोगों की जिंदा जलाकर मौत हो गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन के टोल के पास उन्नाव हरदोई मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वैन और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई। वैन में आग लगने वैन सवार सभी लोग उसी में फंसकर जिंदा जल गए।

भीषण सड़क हादसा

आग लगने के बाद वैन के दरवाजे न खुलने से वैन में सवार सभी सातों लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद सभी शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए है। अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा- 

आपको को बता दें कि आज देर शाम उन्नाव के बांगरमऊ के पास स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के टोल के पास उन्नाव-हरदोई रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में वैन सवार सभी 7 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना उस समय हुई जब एक तेज़ रफ़्तार ओमनी वैन ऑपोजिट साइड से जा रही थी और सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन में आग लग गई। वैन में आग लगने के बाद वैन सवार सभी 7 लोग उसी में फंस गए और सभी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद वैन के दरवाजे पूरी तरह से जाम हो गए जिससे अवशेष निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दिल्ली: AAP मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने संभाला चार्ज, पहुंचे सचिवालय

वैन के गेट न खुलने पर पुलिस ने वैन काटकर सभी अवशेष बाहर निकाले। वैन में अवशेष देखकर पता चल रहा है कि 5 लोग वैन में पीछे की सीट पर बैठे थे जबकि 2 लोग चालक को मिलाकर आगे की सीट पर बैठे थे। पुलिस ने सभी अवशेषों को वैन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त-

इस पूरी घटना में अभी तक किसी मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक तेज़ आवाज़ के साथ ही वैन में आग लग गयी। वहीं ट्रक भी आग की चपेट में आ गया जिससे उसमें भी आग लग गयी। ट्रक चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटना से सम्बंधित जानकारी मीडिया से बताते हुए कहा कि यहां घटना देखने से यह पता चल रहा है कि वैन का टायर फटने से वैन गलत दिशा में जाकर दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में टकरा गई।

जिससे वैन में आग लग गयी वैन में आग लग गई। आग लगने से ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। वहीं इस हादसे में 7 लोगों की जलकर मौत हो गयी है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और ट्रक को हटवाकर यातायात चालू कराया जा रहा है। अभी तक किसी की शिनाख्त नही हो सकी सही।

LIVE TV