उन्नाव में पति-पत्नी में कोरोना वायरस की आहट, जांच को भेजा गया ब्लड सैंपल

REPORT-PRASON SHUKLA/UNNAO

खबर, उन्नाव से है, जहां बीते दिनों चीन से लौटे पति पत्नी ने टोल फ्री नम्बर पर कुछ तबियत अस्वस्थ होने की शिकायत दर्ज कराई । कंट्रोल रूम से सीएमओ कार्यालय में फोन आते ही हड़कंप मच गया । आनन फानन दंपति से संपर्क कर जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया और एन- 95 मास्क दिया गया। दोनों का ब्लड सैम्पल डबल सील में परीक्षण के लिए केजीएमसी लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया । सीएमएस के मुताबिक दंपति का ब्लड सैम्पल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया । रिपोर्ट नेगटिव आने पर छुट्टी कर दी जाएगी । फिलहाल डॉक्टरों की टीम दोनों की काउंसिलिंग कर रही है ।

कोरोना वायरस

बता दें कि बिहार राज्य के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह व उनकी पत्नी आस्था सिंह जो कि चीन में प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं ।ओमप्रकाश की ससुराल उन्नाव शहर के मोहल्ला कब्बाखेड़ा में है । बता दें कि चीन में कोरोना वायरस हमले के बीच 24 जनवरी को दंपति चीन से लौटे थे । इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई थी । बताया जा रहा है कि दंपति इस बीच बिहार प्रांत अपने घर भी गए, वहां से 3 दिन पहले ही व उन्नाव शहर के मोहल्ला कब्बा खेड़ा आए हुए है। शुक्रवार को ओमप्रकाश सिंह ने टोल फ्री नंबर कोरोना वायरस की जांच कराने की बात कही ।

जिस पर टोल फ्री नंबर के कंट्रोल रूम से उन्नाव सीएमओ कार्यालय को फोन कर दंपत्ति की तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। वही इस बीच कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने की अफवाह से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया । सीएमओ डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार ने आनन फानन ओमप्रकाश सिंह व आस्था सिंह से संपर्क कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और एहितयात के तौर पर n95 मॉस्क पहनने को दिए । करीब 2 घंटे चली जांच पड़ताल के बीच अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।

भाजपा से नाराज उदित राज का पुलवामा हमले पर यह विवादित बयान, ‘सवर्णों पर भी साधा निशाना

दंपति का ब्लड सैंपल डबल सील किट में सील कर केजीएमसी लखनऊ प्रयोगशाला में परीक्षण को भेजा है । वहीं दोनों को डॉक्टरों की टीम लगातार काउंसलिंग कर स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है । आइसोलेशन वार्ड इंचार्ज आर एस मिश्रा ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह व आस्था सिंह (पति पत्नी) चीन में प्राइवेट जॉब करते हैं । दोनों 21 फरवरी को वापस चीन जाना है ।

जिसके पहले जांच के लिए  टोल फ्री नंबर पर  जांच की बात कही थी। जिसके आधार पर  दोनों को  जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में  भर्ती कराया गया है । दोनों का ब्लड सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर छुट्टी कर दी जाएगी । वही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भर्ती कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

LIVE TV