उन्नाव: सांसद साक्षी महाराज ने जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सांसद साक्षी महाराज की ओर से कहा गया कि पहले की अपेक्षा स्वास्थ सुविधाओं में सुधार देखने को मिल रहा है।

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर मौजूद मरीजों का हाल जाना। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आने वाले मरीजों का सबसे पहले प्राथमिक उपचार करे। सांसद साक्षी महाराज ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती महिला मरीजों का भी हाल चाल जाना।
सांसद के औचक निरीक्षण की सूचना जैसे ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्य प्रकाश को लगी तो वह भी आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। सांसद के साथ उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों का भी हाल जाना। साक्षी महाराज ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम कर रहे हैं जमीनी स्तर पर कितना काम हो रहा है इसकी हकीकत जाने के लिए जिला अस्पताल आए थे यहां पहले से ज्यादा बदलाव दिखा है मरीजों से बात की गई है स्वास्थ्य संबंधित कोई लापरवाही भी नही मिली है फिर भी डाक्टरों को निर्देश दिया हूं कि वह अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभाए मरीजों का बेहतर उपचार करें।