शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों का लाखों का नुकसान…

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. आज यानि गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. गुरुवार (12 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  1,224.9 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 34,472.50 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  418.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,039.95 के स्तर पर खुला है.

शेयर बाजार

17 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स, बैंक निफ्टी

सेंसेक्स 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 26 मार्च 2018 के बाद निफ्टी 10,000 के नीचे पहुंच गया है. बैंक निफ्टी भी 17 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 33,876.13 और निफ्टी ने 9,916.55 का निचला स्तर छू लिया.

निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट की वजह से शुरुआती कारोबार में निवेशकों के 7,06,397.36 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. गुरुवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,30,07,161.36 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बुधवार को कंपनियों का मार्केट कैप 1,37,13,558.72 करोड़ रुपये था.

कोरोना वायरस के चलते पेट्रोल- डीजल के रेट में आई बड़ी गिरावट

बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36,021.51 और निचला स्तर 35,261.92 रहा था. निफ्टी पिछले सत्र से महज 6.95 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 10,458.40 पर बंद हुआ था, जबकि पिछले सत्र 117.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,334.30 खुला था.

LIVE TV