सियासी अखाड़े में तब्दील हुआ अयोध्या… उद्धव ठाकरे ये हुंकार सबको जाननी चाहिए क्योंकि CM योगी भी रडार में हैं

अयोध्या। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यहां रविवार को कहा कि हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा। चुनाव के पहले सब ‘राम-राम’ करते हैं और बाद में ‘आराम’ करते हैं।

उद्धव ठाकरे

मुंबई से अयोध्या आए उद्धव ने अपने दौरे के दूसरे दिन रामलला के दर्शन किए, उसके बाद होटल पंचवटी में संवाददाताओं से मुखातिब हुए। भाजपा का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, “मामला अदालत के पास है, फैसला अदालत को ही करना है तो चुनाव प्रचार के दौरान उसका इस्तेमाल न करें और बता दें कि भाइयों और बहनों, हमें माफ करो, यह भी एक चुनावी जुमला था।”

शिवसेना प्रमुख राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे। ने संवाददाताओं को संबोधित करने से पहले सुबह करीब नौ बजे अपनी पी रश्मि ठाकरे व बेटे आदित्य ठाकरे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के राम जन्मभूमि का दौरा किया और पिछले द्वार से प्रवेश कर विराजमान रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को मंदिर निर्माण के लिए अपने साथ लाए एक चांदी की ईंट भेंट की।

अयोध्या की होटल पंचवटी में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, “हिंदू अब ताकतवर हो गया है, मार नहीं खएगा और न ही चुप बैठेगा। चुनाव के पहले सब ‘राम-राम’ कहते हैं, बाद में ‘आराम’ करते हैं। संतों के आशीर्वाद के बिना कोई काम नहीं होता। देश ही नहीं, विदेश के भी हिंदू राम मंदिर का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “आज मैंने भगवान श्रीराम के दर्शन दर्शन किए हैं, मंदिर बनना ही चाहिए। सरकार अध्यादेश लाए, शिवसेना साथ देगी। हिंदुओं की भावना के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।”

अमित शाह ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण को होने नहीं देगी, दिया ये तर्क

उद्धव ने कहा, “अयोध्या आने का मेरा कोई छिपा एजेंडा नहीं है, मैं यहां सभी भारतीय और दुनियाभर के हिंदुओं की भावना व्यक्त करने आया हूं। सभी राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे हैं।”

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का रिकॉर्ड तोड़ेंगी देश में बन रहीं ये मूर्तियां, जानें उनकी ऊंचाई

उन्होंने आगे कहा, “मैंने सुना कि मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंदिर था, है और रहेगा, यह ही तो हमारी धारणा और भावना है। पर दुख इस बात का है कि राम मंदिर दिख नहीं रहा है। मंदिर दिखेगा कब? जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV