उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में तीनों पार्टियों के ये दिग्गज चेहरे हो सकते हैं शामिला, जानिए पूरा हाल
नई दिल्ली। यह बात को कल देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के साथ ही साफ हो गई थी कि महाराष्ट्र में बीजेपी अब आगे किसी भी प्रकार से सीएम पद के लिए दावा नहीं करेगी।
बता दें कि 80 घंटे बाद ही महाराष्ट्र में बनी भाजपा सरकार का समर्थन चले जाने से उसे देवेंद्र फडणवीस को सीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद तीन पार्टियों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर बहुमत से ज्यादा विधायकों के समर्थन की बात कही है ।
उद्धव ठाकरे बृहस्पतिवार की शाम 5:23 को सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके मंत्रिमंडल में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनो ही पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल होंगे।
इसमें कांग्रेस की ओर से जिन दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है उनमें पृथ्वीराज चह्वाण, अशोक चह्वाण, मानिकराव ठाकरे, प्रनीति शिंदे, अमीन पटेल, बाला साहब थोराट जैसे लोग है और पृथ्वीराज चह्वाण को नई विधानसभा में स्पीकर का पद भी मिल सकता है।
कश्मीर मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की विपक्ष की बोलती बंद, जानें क्यें उठे थे सवाल
इसी तरह एनसीपी की ओर से जिन नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है उनमें जयंत पाटिल, दिलीप वलसे पाटील, धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड ,नवाब मलिक, राजेश टोपे और माणिकराव कोकाटे के नाम शामिल हैं। एनसीपी की ओर से डिप्टी चीफ मिनिस्टर के लिए जयंत पाटिल और अजित पवार की दावेदारी है। पर ताजा घटनाक्रमों के बाद अजित पवार की दावेदारी भी मजबूत हो गई है।