उत्‍कल एक्‍सप्रेस हादसा : योगी आदित्यनाथ आज कर सकते हैं घटना स्थल का दौरा

उत्‍कल एक्‍सप्रेसलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 23 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 400 के करीब यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को घटना स्थल का दौरा कर सकते है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों की माने तो वे अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात कर सकते है.

पुलिस चौकी में किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, पिता की सदमे से मौत

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज घटना स्थल और घायलों से मुलाकात कर सकते है. वहीं सीएम के दौरे से पहले प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. फिलहाल सीएम दफ्तर की तरफ से उनके जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रेल हादसे की घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने राहत और बचाव में कोई कमी नहीं रहने देने की बात अपने ट्वीट में कही है.

कांग्रेस ने की सीएम योगी के ‘पिकनिक स्पॉट’ बयान की आलोचना

सीएम योगी ने कहा, रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है. उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना दुःखद. सीएम योगी ने घटना के बाद तत्काल मंत्री सुरेश राणा और सतीश महाना को मौके पर भेजा. सभी घायलों के मुफ़्त इलाज के निर्देश देते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलो को 50-50 हजार की सहायता का एलान किया था.

LIVE TV