रिपोर्ट – राज सैनी
जौनपुर: एक तरफ जहां शासन द्वारा निष्पक्ष रुप से अधिकारियों और कर्मचारियों को काम करने के लिए कहा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों द्वारा गरीब लोगों का उत्पीड़न भी जमकर किया जा रहा है ।ताजा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव गांव का है।
जहां के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में लेखपाल द्वारा ज़मीन की पैमाइश करके रिपोर्ट लगाने के नाम पर महिला से घूस मांगी था।
महिला द्वारा लेखपाल को घूस देते हुए रुपए वीडियो में साफ देखा जा सकता है।उदपुर गांव निवासी पीड़ित सुधरा सिंह ने बताया कि उसके पड़ोसी काफी दबंग है और संख्या बल में भी अधिक है वह लोग मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
स्कूली बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 9 बच्चे घायल
7 अप्रैल वह लोग चार पांच की संख्या मे आये और मेरी जमीन पर लगे मड़हे को उतार कर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी । घटना की शिकायत मेरे द्वारा 100 नम्बर पुलिस व चौकी और जलालपुर थाने सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की गयी पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा लिखने के बजाय उल्टे मुझे ही जमीन की पैमाइश कराकर रिपोर्ट लाने की बातकही गई।
फिर मैं जमीन की पैमाइश कराने के लिऐ लेखपाल के पास दौड़ने लगी लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश करके रिपोर्ट लगाने के नाम लेखपाल सेवालाल सरोज द्वारा 3 हाजर घूस मांगा गया। मैं अधिकारियों का चक्कर काटते-काटते थक गई थी मेरी कहीं कोई सुनवाई न होने से मैं मजबूर हो गई थी और मजबूरन मुझे लेखपाल को एक हजार रूपये घूस देना पड़ा।
इस संबंध में जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि वीडियो वायरल की जानकारी मीडिया के माध्यम से हुई है| एसडीम केराकत को आदेशित किया गया है कि चार्जशीट रिपोर्ट देते हुए लेखपाल को निलंबित करें इसके बाद आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी।