स्वच्छता सम्मान समारोह में मार्स मीडिया ग्रुप समेत सम्मानित हुईं 20 हस्तियां

उत्तर प्रदेशलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को नेश्नल मीडिया क्लब की तरफ से स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। समारोह में स्वच्छता की दिशा में कार्य करने वाले लोगों को सीएम आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर अतुलनीय योगदान देने के लिए प्रदेश की 20 नामचीन शख्सियतों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षा, धर्म, नगर, पुरातात्विक क्षेत्र समेत ताजमहल, लखनऊ के चारबाग स्टेशन, किग्स जॉर्ज मेडिकल कालेज, शाही मस्जिद लखनऊ आदि सभी संस्थानों समेत मार्स मीडिया ग्रुप के चेयरमैन बी एन तिवारी को भी कूड़ा निस्तारण के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने देश की आज़ादी में हिंदी पत्रकारिता अहम योगदान बताया। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सफाई में सबसे पीछे है और सबको मिलकर इसके लिए काम करना होगा। इस मौके पर सीएम ने यूपी का पहला स्वच्छ्ता टोल फ्री नंबर भी जारी किया।

LIVE TV