उत्तर प्रदेश में अब किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं कार्डधारक , जाने कैसे…

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में राशन बाटने में कई कोटेदारों की जबरदस्त मनमानी चल रही हैं। देखा जाये तो अब राशन कार्ड में पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू कर दी है। देखा जाये तो राशन कार्ड धारक शहर के किसी भी कोटवार से आप आसानी से राशन ले सकते हैं।

 

दरअसल गौतमबुद्ध नगर जिले में 140 दुकानों पर यह सुुविधा शुरू की गई है। जिसमें नोएडा में 81, ग्रेटर नोएडा में 15, दादरी में 18, दनकौर में 7, जेवर में 8, रबुपुरा में 4, जहांगीरपुर में 5, बिलासपुर में 2 दुकानें शामिल हैं।

अमेठी के फिर दागदार हुई खाकी, शिवरतनगंज में पुलिस की बर्बर पिटाई से आरोपी की मौत

माना जा रहा है कि व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ताओं की कोटेदारों की शिकायतों में कमी आएगी। वहीं जो कोटेदार जितना अधिक राशन का वितरण करेगा उसको उतना ही कमीशन मिलेगा।

वहीं जिन राशन कार्ड धारकों के अंगुलियों के निशान मशीन नहीं ले पाती है उन्हें अपने कोटेदार से ही हर माह की 22, 23 और 25 तारीख को राशन मिलेगा। ऐसे कार्डधारक इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।

जिला पूर्ति अधिकारी आरएस यादव ने बताया कि शासन ने अब शहरी क्षेत्र में राशनकार्ड पोर्टबिलिटी व्यवस्था इसी माह से लागू कर दी गई है। योजना के प्रचार प्रसार के लिए कोटेदारों और विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है।

 

LIVE TV