लखनऊ महोत्सवः अमेरिका से देखने आये उत्तर प्रदेश की प्राचीन धरोहरें, आप भी देखें फोटो

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

लखनऊ। भारत बसा गाँवो में और गाँवो में धाक जमाने वाली वस्तुएं जो अब चलन से बाहर हो गई हैं उनको इस बार लखनऊ महोत्सव के अटल ग्राम में लोगों की यादों को ताजा करने और नई पीढ़ी को जानकारी देने के लिए संजोया गया है।

बता दें गांव में धाक जमाने के बाद अब चलन से बाहर हो रहा कोई में गिरी बाल्टी निकालने वाला कांटा अनाज व अन्य सामान तोलने के काम आने वाला बाठ आटा पीसने की चक्की ओखली तथा बेलगाड़ी सहित काफी कुछ इस बार लोगों की यादों को ताजा करने और नई पीढ़ी के लोगों को जानकारी देने के लिए लखनऊ महोत्सव में दिखाए गए हैं।

जानें, दिसंबर के महीने में किस दिन मनाया जाएगा कौन सा त्योहार

वहीं लखनऊ महोत्सव के अटल ग्राम में लगी प्राचीन धरोहरों के साथ लोग सेल्फी लेकर अपनी यादें साझा कर रहे हैं अमेरिका गुजरात उत्तराखंड से आये लोगों ने बताया।

अगर बच्चों को पिलाती हैं पैकेट बंद दूध, तो हो सकता है इस गंभीर बीमारी का खतरा

इस लखनऊ महोत्सव में ग्रामीण भारत की तस्वीरों को दिखाकर अच्छी पहल की गई है इससे नई पीढ़ी के लोगो को ग्रामीण भारत से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल होंगी।

LIVE TV