डिजिटल जमाने में उत्तराखंड के इस शहर में नहीं एटीएम की सुविधा, आखिर कौन है जिम्मेदार!

REPORTER—BALWANT RAWAT

दिहरी। टिहरी जिले में पर्यटन नगरी कही जाने वाली धनोल्टी में एटीएम सुविधा नहीं होने से पर्यटकों और स्थानीय व्यवसायियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है। लाखों की संख्या में पर्यटक धनौल्टी पहुंचता है।

उत्तराखंड

लेकिन कैशलेस जमाने में एटीएम नहीं होने के चलते पर्यटकों को करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर मसूरी और चंबा जाना पड़ता है।

आखिरी सूर्य ग्रहण पर संगम तट पर आस्था की डुबकी, संगम तट पर देखने को मिली श्रद्धालुओं की भीड़

कई बार स्थानीय व्यवसासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके लिए प्रशासन से मांग की गई लेकिन अभी तक धनौल्टी में एटीएम नहीं लग सका है..यहीं नहीं धनौल्टी में एक ही बैंक है जिसमें कई बार कैश नहीं मिल पाता है..वहीं मामले में एसडीएम का कहना है कि जल्द ही इस संबध में बैंकों से बात की जाएगी और कोशिश की जाएगी की धनौल्टी में एटीएम लगाया जाए।

 

LIVE TV