आखिरी सूर्य ग्रहण पर संगम तट पर आस्था की डुबकी, संगम तट पर देखने को मिली श्रद्धालुओं की भीड़

REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है. देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखना शुरू हो चुका है. हालांकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है. इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा.

इसी कड़ी में संगम शहर प्रयागराज  के संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है।

आस्था की डुबकी

मंदिरों के कपाट को ग्रहण तक के लिए बन्द कर दिया गया है। मंदिर के बाहर श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रहे है।

सरकार के गैर जिम्मेदार मातहत फेर रहे योजनाओं पर पानी

यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. सूर्य के साथ केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह होने से ज्योतिष में इस कल्याणकारी योग का विशेष लाभ मिलेगा. भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण लगा.

साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है. बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था.

LIVE TV