उत्तराखंड रोडवेज में सफर पर अब जेब होगी और टाइट

उत्तराखंडदेहरादून। देश में बढ़े हुए सर्विस टैक्‍स का असर अब राज्‍य की रोडवेज की बसों पर साफ दिखने लगा है। सर्विस टैक्‍स बढ़ने के कारण उत्तराखंड रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है। इससे अब यात्रियों को सौ किमी की यात्रा तक दो रुपए और दो सौ किमी की यात्रा तक पांच रुपए तक का आईटी सरचार्ज देना पड़ेगा।

उत्तराखंड रोडवेज का किराया बढ़ा

राज्‍य के रोडवेज परिवहन निगम की वार्षिक बोर्ड बैठक में मुख्‍य सचिव शत्रुघ्‍न सिंह ने ये आदेश पारित कर दिया है। वहीं इसके साथ ही हरबर्टपुर में निगम कार्यशाला और डिपो चालकों का ग्रेड पे 4600, बाहरी स्‍त्रोत से आए चालकों और परिचालकों के वेतन में 16 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं इन चालकों के प्रमोशन में निर्धारित किमी की गणना सहित कुल 25 प्रस्‍ताव पर मुख्‍य सचिव ने आदेश जारी किए।

उत्तराखंड रोडवेज के परिवहन निगम की अंतिम वार्षिक बोर्ड बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने यह आदेश पारित कर दिया। इसके अलावा हरबर्टपुर में निगम कार्यशाला और डिपो, चालकों का ग्रेड पे 4600, बाहरी स्रोत के चालक-परिचालकों के वेतन में 16 प्रतिशत वृद्धि, उनकी प्रोन्नति में निर्धारित किमी की गणना सहित कुल 25 प्रस्तावों पर मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए।

मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में निगम और कर्मचारी हित के 28 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इनमें परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज बनाने और कार्यालय सहायक से वरिष्ठ केंद्र प्रभारी बनाने संबंधी प्रस्ताव पर आदेश नहीं हुए। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये 600 चालक और 600 कंडक्टरों की भर्ती को भी हरी झंडी दे दी गई।

राजकीय चालकों की तरह निगम के चालकों को भी चार ग्रेड पे दिया जाएगा। चालक व परिचालक की पदोन्नति के लिए तीन वर्षों में कम से कम तीन हजार किमी सफर अनिवार्य कर दिया गया है। निगम के चयन पदों पर कोई भी अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकता है।

LIVE TV