उत्तराखंड में बारिश के बाद खुशनुमा बना रहा मौसम, बर्फ की वादियों से ढका रहा प्रदेश, देखें खूबसूरत तस्वीरें

उत्तराखंड की वादियां बर्फ से फिर लकदक हो गई हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तो छह से सात इंच तक बर्फ जमी हुई है। तस्वीरें देखिए…
चमोली जिले में बुधवार को दोपहर एक बजे से बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, मंडल, नीती और माणा घाटी में शुरू हुई बर्फबारी देर शाम तक जारी रही। जिले में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे।

खूबसूरत
दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। गोपेश्वर, जोशीमठ, घाट, पोखरी क्षेत्रों में शाम को बर्फीली हवाएं चलने से लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।
पहाड़ के विभिन्न हिस्सों में बुधवार दोपहर बाद फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। केदारनाथ में बुधवार दोपहर बाद से शुरू हुई हल्की बर्फबारी देर शाम तक रही।

लाइब्रेरी में ना जानें कितनी किताबों को खा गई दीमक
आसमान में घने बादल छाए रहे। धाम में मौजूद कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि मौसम के खराब होने से पुनर्निर्माण कार्यों को पुन: शुरू करने की उम्मीदें फिर से धूमिल हो गई हैं। धाम में विगत 21 जनवरी से बिजली की सप्लाई ठप पड़ी है, जिससे पहले से यहां खासी दिक्कतें हो रही हैं।
केदारनाथ में अब भी 7.5 फीट से अधिक बर्फ मौजूद है। केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग भी बर्फ से लकदक है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी सूरज और बादलों की आंखमिचौली होती रही। दोपहर बाद कई बार बारिश की बौछारें भी गिरी।

रॉबर्ड वाड्रा की हिमायती बनी ममता, बताया हर कदम पर देंगी साथ…
वहीं, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बृहस्पतिवार को बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही शासन ने एडवाइजरी जारी कर सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

LIVE TV