कोरोना के मामलों में आई कई को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति जारी कर दी है। जिसके बाद प्रदेशभर में 01 अगस्त से स्कूल छात्रों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान सभी स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा। हालांकि, छात्रों के लिए स्कूल 02 अगस्त से खुलेंगे।

सचिवालय में आयोजित मंत्रियों ने प्रदेश में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र संचालन की अनुमति दी है। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।