उत्तराखंड बर्फबारी से मौसम ने बदला मिजाज, बढ़ाई ठंड…

REPORT –  PUSKAR NEGI

चमोली। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर हेमकुंड साहिब सहित बदरीनाथ धाम और पर्यटन औली में खूब दिखाई दे रहा है,पिछले दो दिनो की बर्फबारी से जहां हेम कुंड साहिब गुरुद्वारे में 8फिट बर्फ जमने की खबर है ।

उत्तराखंड बर्फबारी

वही इसके बेस कैंप गोविन्द धाम घांघरिया गुरुद्वारे सहित पूरे इलाके में 4फुट बर्फ की चादर बिछी है,गोविंद धाम गुरूद्वारे में तेंनाद सेवादार भी धाम में हो रही भारी बर्फबारी के चलते अब गोविंद घाट लौट आये है,पूरा फूलों की घाटी नेशनल पार्क जोन बर्फ के आगोश में समाया है।

गरीबों के लिए आवंटित किया पैसा  भ्रष्टाचारियों की तिजोरी में पहुंच गया, सरकार ने दिए जांच के आदेश

वही बदरी पूरी भी बर्फ से शराबोर है,दूर दूर तक यहाँ सफेद बर्फ ही नजर आ रही है, ईधर हिम क्रीड़ा स्थली औली की ढलानो में जबरदस्त बर्फ पड़ी है यहाँ पर्यटको का हुजुम बर्फ का लुफ्त उठाने पहुँच रहा है, ऐसे में लोकल व्यवसायियों के चेहरे खिलना लाजमी है, जल्द बर्फ गिरने से यहाँ औली को आगामी 2020 में पहली इंटर नेशनल FIS स्कीइंग रेस की मेजबानी मिलने की सम्भावना बढ़ गई है,

 

LIVE TV