इतने दिनों बाद भी उत्तराखंड ने दिखाया तेवर, यमुनोत्री समेत कई रास्ते जाम

बीते दो दिनों से जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जारी हिमपात से एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जहां बर्फ में कैद लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है। वहीं यमुनोत्री एवं गंगोत्री हाईवे समेत जिले के एक दर्जन मोटर मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है।
उत्तराखंड ने दिखाया तेवर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से मौसम खुलने पर ही इन इलाकों में राहत की उम्मीद है। बता दें कि विगत 30 जनवरी की शाम से शुरू हुई बर्फबारी के कारण जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात, विद्युत, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हो गई हैं। जिसके चलते बर्फ में कैद जिले के सौ से ज्यादा गांवों में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बीआरओ के कर्मचारी लगातार प्रयासरत

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बर्फबारी के कारण मोरी ब्लॉक के पांच तथा पुरोला के तीन गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिसे ऊर्जा निगम द्वारा शनिवार तक बहाल करने का भरोसा दिया गया है। उधर उपला टकनौर क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के चलते गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे यातायात ठप पड़ा है। जिसे खोलने के लिए बीआरओ के कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
हरियाणवी छोरी का नया सॉन्ग ‘मूड बना लो’ रिलीज, यूट्यूब पर वायरल

प्रशासन भले ही यमुनोत्री हाईवे पर जानकीचट्टी तक यातायात बहाल होने के दावे कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और है। नारायणपुरी गांव के पूर्व प्रधान जगत सिंह रावत ने प्रशासन के दावों को गलत बताते हुए कहा कि हनुमानचट्टी से आगे अभी तक वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पायी है। जिस कारण गीठ पट्टी क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रशासन से जल्द यातायात बहाल करने की मांग की है। यमुनोत्री एवं गंगोत्री हाईवे के अलावा कमद-अयांरखाल, कुवां-कफनौल, पासा-पैंसर, सांकरी-तालुका, सांकरी-जखोल, नैटवाड़-दोणी आदि ऊंचाई वाली करीब एक दर्जन सड़कें भी बर्फ से पटी होने के कारण अवरुद्ध हैं।

LIVE TV