उत्तराखंड चुनाव में प्रत्याशियों के नाम पर लग रहा आईपीएल की तरह सट्टा
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ी हुई है। एक ओर जहां प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरा दमखम लगाए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर सटोरिए भी मैदान में हैं। आईपीएल की तरह ही कुमाऊं मंडल में विधानसभा चुनाव सटोरियों के लिए कमाई का जरिया बना हुआ है। यहां प्रत्याशियों के हार जीत के नाम पर जमकर दांव लग रहे हैं।
ज्ञात हो कि बीते डेढ़ साल में पुलिस,एसओजी और एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर क्रिकेट पर लगने वाले सट्टा का भंडाफोड़ किया है। लेकिन इस बार सटोरियों के निशाने पर उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव हैं। यहां राजनीतिक पार्टियों की हार जीत पर सट्टा लग रहा है।
उत्तराखंड चुनाव में हार जीत को लेकर गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले 500 से लेकर 10 हजार तक के दांव लग रहे हैं। वहीं इसको लेकर पुलिस और एसओजी की टीम भी अलर्ट है। उनका साफतौर पर कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जानकारी जुटाकर कार्रवाई होगी।