उत्तराखंडः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरी तरह से चुनावी मूड में, मंत्रियों को ‘मोदी स्टाइल’ फॉलो करने का निर्देश

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए राज्य सरकार गियर बदल रही है, तो विपक्ष निशाना साध रहा है. विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में सत्ता की चाबी पाने के लिए दोनों दलों के बीच जोर-आजमाइश होने लगी है. तो वहीं विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने पूरी तरह से कमर कस चुकी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 13 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर ‘चाय पर चर्चा’ करने का निर्देश दिया।

सीएम रावत के निर्देश पर होने वाले मंत्रियों के ये दौरे, पीएम मोदी के नक्शेकदम पर होंगे. जनवरी-फरवरी के महीने में ये मंत्री निचले पायदान के पार्टी कार्यकर्ता और आम लोगों के साथ चाय की चुस्की लेते दिखेंगे. साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं से अलग से बात होगी. यानी मंत्री 2014 वाली पीएम मोदी की ‘चाय पर चर्चा’ (Chai Pe Charcha) वाली स्टाइल में चर्चा करते दिखेंगे. इसका प्लान जिलों मे बीजेपी के जिलाध्यक्ष तय करेंगे.

बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 25 और 26 जनवरी को कौशिक नैनीताल जिले के दौरे पर रहेंगे. वे यहां सबसे पहले मंत्री कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के मन की बात सुनेंगे और उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. प्रदीप बिष्ट के मुताबिक ऐसा प्लान इसलिए बनाया गया है, ताकि कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनकर मंत्री अधिकारियों से रिपोर्ट ले सकेंगे.

LIVE TV