उतराखंड सरकार बढ़ाएगी कुंभ क्षेत्र का दायरा

उतराखंड सरकारदेवप्रयाग। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देवप्रयाग के चारों ओर के क्षेत्रों को कुंभ क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। उतराखंड सरकार इसके लिए कार्ययोजना बना रही है। चमोली के गौचर में लोकभाषा एवं बोली संस्थान और पौड़ी के श्रीनगर में जागर संस्थान खुलेगा। उन्होंने चुनाव आचार संहिता से पहले प्रदेश में 210 नए स्कूल खोलने की मंजूरी देने की बात भी कही। इसमें प्रत्येक विधानसभा में तीन स्कूल खुलेंगे।

सोमवार को देवप्रयाग विधानसभा के ¨हडोलाखाल पहुंचे सीएम ने एनसीसी प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास किया। यहां हुई सभा में सीएम ने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र में खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इस संस्थान में एक फैकल्टी ऐसी खोली जाएगी, जो पर्यटन, तीर्थाटन और साहसिक पर्यटन पर काम करेगी।¨हडोलाखाल के माल्डा में खुलने वाली एनसीसी एकेडमी सूबे के लिए बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी वर्ष प्रदेश में एक हजार सड़कों पर काम शुरू कर दिया है। जबकि पिछली सरकारों के पांच साल के कार्यकाल में पांच सौ सड़कों का निर्माण तक नहीं हो पाया। उन्होंने ग्रामीणों से गांव को लोकल उत्पाद केंद्र के रूप में विकसित करने का आग्रह किया। शिक्षा एवं पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने एनसीसी एकेडमी की मंजूरी पर सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पांच सालों में देवप्रयाग विधानसभा का हर क्षेत्र में विकास हुआ है। इस मौके पर अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल सी मणी, शिक्षा निदेशक डॉ. राकेश कुंवर, डीएम इंदुधर बौड़ाई, ब्लॉक प्रमुख जयपाल पंवार, कमल सिंह, डॉ. जेपी उनियाल, महावीर बिष्ट, राजेन्द्र चंद, मकान सिंह चौहान, आशीष पंवार, विनोद टोडरिया, रमाबल्लभ भट्ट, रजनीश तिवारी आदि मौजूद थे।

नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों की रही धूम

कार्यक्रम में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों की धूम रही। उन्होंने हिमवंत देश होलू त्रिजुगी नारायण साहित कई गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा। दर्शक देर शाम तक उनके गीतों पर झूमते रहे। कार्यक्रम का संचालन गणोश कुकशाल गणी ने किया। कार्यक्रम में अनिल बिष्ट, उषा नेगी, पर¨वद्र नेगी ने भी प्रस्तुतियां दीं।

विकास रथ को किया रवाना

सीएम ने शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ देवप्रयाग विस क्षेत्र में ग्रामीणों को 5 साल में हुए विकास की जानकारी देगा।

LIVE TV