उज्जैन अन्य तीर्थों से ज्यादा पवित्र

kumbh-55b2146db5acf_lएजेन्सी/उज्जैन। जब भी सिंहस्थ या कुंभ की बात आती है, मन में एक ही सवाल उठता है – आखिर ऐसी क्या वजह है कि उज्जैन इतना महत्व रखता है? आखिर क्यों उज्जैन, ज्योतिष तथा खगोलशास्त्र का इतना बड़ा केंद्र रहा है? 

अगर हम संक्षेप में कहें तो कुछ हद तक इसकी भौगोलिक स्थिति ही जिम्मेदार है। बहरहाल हम भूगोल को छोड़ सीधे सिंहस्थ और कुंभ की बात करते हैं, क्योंकि हमारे लिए सिंहस्थ ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक बात तो स्पष्ट है कि सिंहस्थ का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है, बल्कि खगोलीय महत्व भी है।