ईरान पर आग बबूला हुए सऊदी किंग, हमले को बताया “आतंकी करतूत”

ईरान की ओर से सऊदी अरब पर हाल ही में कराए गए कथित हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। सऊदी अरब के किंग सलमान ने ईरान की आलोचना करते हुए, उनकी हरकत को ‘आतंकी करतूत’ बताया। शनिवार को इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का पहुंचे सलमान वहां के मुस्लिम नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे हमलों से वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति के लिए जोखिम हैं। बता दें कि यह इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) की यह मीटिंग शुक्रवार को शुरू हुई थी।

सऊदी किंग

हादसे के बाद पहली बार सलमान ने खोया आपा

बता दें कि इन दोनों क्षेत्रीय शक्तियों के बीच हाल ही में यह तनाव बढ़ा है, जिसके बाद सलमान पहली बार इतने आक्रोश में इस विषय पर बोलते नजर आए हैं। हालांकि, OIC की इस बैठक में ईरान के शीर्ष नेता शामिल नहीं हुए थे, जबकि उनकी ओर से एक प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया था।

रूस के केमिकल प्लांट में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत

OIC देशों के नेताओं के सामने भाषण देते हुए सलमान ने कहा, ‘दुनिया को आतंकवाद को पालने वालों और उनकी आर्थिक मदद करने वालों से लड़ना चाहिए।’ इसके साथ सलमान ने बीते हफ्तों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तटवर्तीय इलाके में चार तेल टैंकरों के साथ कथित तोड़फोड़ की घटना को समुद्री यातायात की सुरक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाला बताया। इसके साथ ही उन्होंने सऊदी अरब की तेल पाइपलाइन पर ड्रोन से हुए हमले के लिए ईरान समर्थित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया।

LIVE TV