इस मामले में सुनवाई न होने की वजह से नहीं उठेगा ताजिए का जुलूस

REPORT- Uma mishra

मऊ – मऊ जिले में बसपा नेता व नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी द्वारा पुलिस में केस दर्ज कराया गया था कि सरेबाजार उनकी पिटाई ताजियादार कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद और उनके लोगों द्वारा किया गया है। इसी बात को लेकर राजनीतिक सरगर्मी के साथ ही ताजिया जुलुस का भी मामला तूल पकङता जा रहा है।

 

एक तरफ चेयरमैन प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि उनकी पिटाई करने वाले ताजिया कमेटी के अध्यक्ष और उनके लोगों को गिरफ्तार किया जाये। तो वही ताजिया कमेटी के अध्यक्ष कह रहे है कि नगर पालिका चेयरमैन द्वारा ही उनके बेटों से पहले विवाद शुरु किया गया। जिसके बाद मार पीट तक मामला बढा है। ताजिया केमटी लगातार प्रशासन और नगर पालिका से जुलुस रास्ते को ठीक कराने की गुहार लगा रहा था। लेकिन सुनवाई नही हुई। इसलिए ताजिया का जुलुस इस बार नही उठाया जायेगा।

इस मामलें को नगर कोतवाली क्षेत्र के काजी टोला मुहल्ले में जिला ताजीयादार कमेटी की बैठक हुआ। जिसमें ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद सहित सभी सदस्यों ने बैठक हिस्सा लिया। इस दौरान बताया गया कि पिछले 18 अगस्त को जिलाधिकार और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था कि हमारे ताजिये के रास्ते अति खराब है।

उसे ठीक कराया जाये। यही मांग नगर पालिका से भी किया गया। इसी बात को देखते हुए नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी को बहुत बुरा लगा। इसी बात को लेकर वह हमारे बच्चों से झगङा कर लिया।

इसलिए अगर ताजिये का रास्ता नही सही होगा तो सातवें मोहर्रम का सदर तहसील का जितना भी पहला जुलुस है, सब रोक दिये जायेगे और इसकी सारी जिम्मेदारी नगर पालिका के चेयरमैन तैय्यब पालकी की होगी।

तैय्यब पालकी ने अपने मुहल्ले में अपने लोगों संग बैठक कर लिया है कि जब ये लोग जुलुस लेकर औरंगाबाद चौक पर आयेगे, तब मुबारकपुर के तर्ज पर इन लोगों के उपर हमला किया जायेगा। इसलिए हम लोग जिलाप्रशासन से मांग करते है कि उनकी तत्काल गिरफ्तारी किया जाये और मुहर्रम तक उनकों जेल में रखा जाये। हमारे अलम और ताजिया जुलुस के साथ ज्यादा से ज्यादा फोर्स लगाया जाये।

भारत में लांच हुआ Nokia के ये दो शानदार स्मार्टफोन जिसकी कीमत बेहद ही कम…

ताकि सुरक्षित हमारे जुलुस जा सके। वही इस मामलें पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ताजिया का जुलुस परम्परागत तरीके से निकाला जाता है। अगर किसी तरह की बात है तो उसे ताजिया कमेटी के लोगों से बात कर ठीक कराया लिया जायेगा।

LIVE TV