इस मानसून को बनाए यादगार, जाए इस खूबसूरत जगह पर

रिमझिम बारिशनई दिल्ली : मानसून के आते ही तपती गर्मी से झुटकारा मिल जाता है. ऐसे में जो लोग गर्मी की वजह से कहीं घूमने नही जा पाते हैं. उनके लिए ये मौसम बिल्कुल परफेक्ट होता है. हर कपल ये चाहता है कि इस रिमझिम बारिश का मजा खूबसूरत जगह पर जाकर लें.

मानसून के मौसम में हल्की हल्की बारिश और आपके हमसफ़र का साथ इस बारिश को और भी ज्यादा रोमांटिक बना देता हैं. लेकिन इस रोमांटिक मूवमेंट को यादगार बनाने के लिए किस जगह जाया जाए समझ नहीं आता है. जहां पर अकेले में कपल सुकून के दो पल साथ में बीता सकें.

आप भी अगर चाहते हैं इस मानसून अपने हमसफ़र के साथ इस बारिश का लुफ्त उठाना, तो आज हम आपको कुछ ऐसे जगहों के बारें में बताएंगे. जहां जाकर आप आपनी इस मानसून की ट्रिप को यादगार बना सकते हैं

लोनावला-

भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य लोनावाला है. यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसकी खूबसूरती देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां आते हैं. भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर सुकून के पल बीतने हैं तो लोनावला से बेहतर कोई जगह नहीं होगी.

बारिश का मौसम लोनावला की खूबसूरती को दुगना बना देती है. मानसून के मौसम में लोनावला का नजारा देखने लायक होता है.

लोनावला में घूमने लायक ढेरों जगहें हैं. आप यहां जाकर खूबसूरत वादियों के दिलकश नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं.

आप अगर ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो यहां पहाड़ पर चढ़ने की सुविधा भी मौजूद है. ट्रैकिंग करते समय आप पहाड़ों के नजारों का लुत्फ़ भी लिया जा सकता है.

लोनावला की खूबसूरत जगहों में से एक वलवन डैम है. इस जगह पर भी लोग खासतौर से पिकनिक मनाने के लिए ही आते हैं.यहां रोज गार्डन भी है. जो कि दिखने में बेहद खूबसूरत हैं.

 

LIVE TV