इस महिला को निजी तस्वीर शेयर करना पड़ा भारी, गई नौकरी

महिलाबक्स। अमेरिका की रहने वाली एक महिला टीचर को अपनी निजी तस्वीर को शेयर करना भारी पड़ गया है। अपनी तस्वीर की वजह से नौबत उसकी नौकरी जाने की भी आ गई है। दरअसल, 30 साल की लिडिया फर्ग्यूसन (Lydia Ferguson) ने हाल ही में अपनी बेडरूम सेल्फी इंटरनेट पर पोस्ट की थी, जिसके कारण स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था, लेकिन उन्होंने अब अपनी नौकरी छोड़ दी।

लिडा तीन बच्चों की मां हैं और ओउसालेल स्कूल में काफी समय से बच्चों का पढ़ा रही हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर बेडरूम में क्लिक की गई अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की थीं। लेकिन स्कूल के सीनियर स्टाफ्स को उनकी फोटो पसंद नहीं आई और लिडिया को ये कहते हुए स्कूल से सस्पेंड कर दिया कि उनकी फोटो काफी उत्तेजक है।

महिलाहालांकि, लिडिया ने सोशल साइट पर अपनी सफाई में कहा था कि फोटो में ऐस कुछ भी खराबी नहीं है, जिसके कारण उन्हें सस्पेंड किया गया। वहीं, अब उनका कहना है कि इस हादसे के बाद वो स्कूल नहीं जा सकती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग अब उन्हें इग्नोर करेंगे और वो इस तरह की टेंशन नहीं लेना चाहती हैं।

लिडिया को स्कूल से सस्पेंड किए जाने के बाद छात्र उनके बचाव में उतर गए थे। छात्रों ने उनके समर्थन में ‘Get Miss Ferguson Back’ नाम से कैम्पेन भी चलाया था। छात्रों का कहना था कि वो काफी इंटेलिजेंट शिक्षक हैं और उन्हें तुरंत वापस बुलाया जाए।

LIVE TV