इस बार युवराज सिंह नहीं मना रहे जन्मदिन, ट्वीट कर फैन्स को खुद ही दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का आज यानी शनिवार को जन्मदिन है। लेकिन हर बार की तरह वे इस बार अपना यह खास दिन सेलीब्रेट नहीं करेंगे। अब आप सोंच रहे होंगे कि कोरोना के चलते युवराज सिंह ने यह फैसला लिया होगा तो आपको बता दें कि युवराज ने कोरोना नहीं बल्कि किसान आंदोलन (Kisan Protest) के कारण यह अहम फैसला लिया है। 12 दिसंबर 2020 को 39 साल के हुए युवराज सिंह ने अपने फैंस को इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर के माध्यम से दी। युवराज ने कहा कि वे सरकार व किसान के बीच वार्ता देखना पसंद करेंगे।

यदि बात करें युवराज सिंह द्वारा साझा किए गए ट्वीट की तो उन्होंने ने किसानों की चर्चा करते हुए लिखा कि, “इस साल, मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाय, हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है।” बता दें कि कुछ दिनों पहले किसानों को लेकर युवराज के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh ) टिप्पणी की थी जिस पर भी उन्होंने नखुशी दिखाई।

युवराज सिंह ने अपने आपको देश का महान बेटा बताते हुए आगे कहा कि, “मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कोविद -9 के खिलाफ सावधानी बरतना बंद न करें। महामारी खत्म नहीं हुई है और हमें पूरी तरह से वायरस को हराने के लिए सावधान रहने की जरूरत है। जय जवान, जय किसान! जय हिन्द!””

LIVE TV