इस फुटबॉलर ने कोरोना से जीती जंग,किया इस बात का खुलासा…

कोरोना वायरस का कहर जोरो पर है।इस महामारी ने पूरी दुनियां को प्रभावित कर दिया है,साथ ही होने वाले बहुत सारे टूर्नामेंट को भी स्थागित करना पड़ा है।वहीं इस वायरस के चपटे में ले लिया है,हम बात कर रहें हैं जुवेंटस के स्टार खिलाड़ी पाउलो डाइबाला ने इस बात की जानकारी दी हैं की वह पिछले 6हफ्तों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे।हालाकि वह इस महामारी से उभर चुके हैं।

महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर सो रहे मजदूरों के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से 16 की मौत

वहीं सिरी ए की एक अन्य टीम टोरिनो का एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है। अर्जेंटीना के 26 वर्षीय फुटबॉलर डाइबाला ने ट्वीट किया, ‘कई लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में इस बारे में बात की लेकिन अंतत: मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मैं उबर गया हूं। आपके समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद। मैं उन सभी लोगों के साथ हूं जो अब भी इससे पीड़ित हैं।’ जुवेंटस के शहर के प्रतिद्वंद्वी टोरिनो के खिलाड़ियों और कर्मचारियों के परीक्षण के दौरान उनका एक खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। सिरी ए टीमें इस हफ्ते व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगी।

 

LIVE TV