इस प्रतियोगिता में जलवा दिखा कबतरों का, जीत ले गए बाइक और ट्रॉफी

 

खेल प्रतियोगिताओं में इंसानों द्वारा कार बाइक और ट्रॉफी जीतने की खबरे आपने खूब देखीं होगी, पढ़ी होंगी और सूनी भी होंगे. लेकिन यूपी के मुजफ्फरनगर में कबूतरों ने कार और बाइक जीतकर अनोखा कारनामा कर दिया है. तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…

pigeon

आज तक आपने आपने कछुए ओर खरगोश की दौड़ में कछुए द्वारा रेस जीतने के बारे में सुना और पढ़ा होगा लेकिन पक्षियों की उड़ान प्रतियोगिता के बारे में शायद ही इस तरह का कुछ सुना हो. उत्तर प्रदेश यूपी के मुजफ्फरनगर में कबूतरों की उड़ान प्रतियोगिता हुई और इसमें जिले के दो कबूतर ने जेट हासिल की. दरअसल, जनपद के मोरना थानाक्षेत्र के गांव वजीराबाद-छछरौली में प्रदेश की प्रथम कबूतर उड़ान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जहां काफी रोचक मुकाबला रहा था.

इस मंदिर के रहस्य कर देंगे आपको हैरान, पांडवों ने कि थी खोज

बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मोरना अनिल राठी द्वारा किया गया था. साथ ही बता दें कि प्रतियोगिता के दौरान हैदरनगर निवासी राकेश के कबूतर ने अंत तक आकाश में उड़कर बाजी मारी . साथ ही प्रथम पुरस्कार में कार और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा उसने जमा लिया. वहीं गांव भुम्माखेड़ी निवासी अंकित प्रधान के कबूतर ने दूसरे स्थान पर रहकर बाइक अपने नाम की.  इस मौके पर ग्राम प्रधान अनुज पहलवान, विरेंद्र प्रधान, मिंटू, जितेंद्र, नरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार आदि सहित ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे. बता दें कि प्रतियोगिता में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मेरठ, शामली, बागपत, बिजनौर, नोएडा, हापुड़ सहित मोरना क्षेत्र के गांवों से आए प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

LIVE TV