इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की विराट कोहली की तारीफ,कही यह बात…

नई दिल्ली।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ भारत ही नहीं बल्की पूरी दुनिया करती है।हम बात कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ की।एक अंग्रेजी मैगजीन स्पोर्ट्स्टार को दिए गए  इंटरव्यू  यूसुफ ने कहा, “आज के वक्त में, कुछ कमाल के बल्लेबाज हैं- रोहित शर्मा, जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन. लेकिन कोहली सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ हैं.”साथ ही विराट कोहली वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

दबाव में कोहली की बैटिंग लाजवाब

बॉलीवुड में एक और अभिनेता का हुआ निधन, ‘पीके’और ‘रॉक ऑन’ में कर चुके थे काम…

यूसुफ ने दबाव झेलने की कोहली की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा, “जिस तरह से वो बैटिंग करते हैं, जिस तरह से वो हर पारी में दबाव झेलते हैं और शतक जड़ते हैं या जिस तरह से खेलते हैं, वो लाजवाब है.”

 

विराट कोहली इस वक्त वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि टेस्ट रैंकिंग में कुछ ही दिन पहले स्टीव स्मिथ से पिछड़कर दूसरे नंबर पर आए थे. कोहली टी20 में भी नंबर 1 बल्लेबाज रह चुके हैं।

 

विराट के आंकड़ों की बात करें, तो अपने करीब 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने अब तक 43 शतक और 11 हजार से ज्यादा वनडे रन, 27 शतक और 7 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में भी वो 2700 से ज्यादा रन बना चुके हैं और सबसे आगे हैं।

 

बाबर आजम बेहतरीन, कोहली से तुलना गलत-वहीं पाकिस्तानी टीम के नए वनडे कप्तान बनाए गए युवा बल्लेबाज बाबर आजम भी पिछले 2-3 सालों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिनती इस वक्त दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में हो रही है. अक्सर उनकी तुलना विराट कोहली से होती है, लेकिन यूसुफ इसे सही नहीं मानते।

 

यूसुफ कहते हैं, “बाबर अभी युवा है. कई लोग उसकी तुलना विराट कोहली से करते हैं. मुझे लगता है ये सही नहीं है क्योंकि कोहली ने ज्यादा अनुभवी हैं और उन्होंने ज्यादा मैच खेले हैं.”

यूसुफ ने बाबर की तारीफ करते हुए कहा कि वो सॉलिड बल्लेबाज हैं और दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने खेल में जबरदस्त हैं. उन्होंने कहा कि कोहली नंबर 1 बल्लेबाज हैं।

LIVE TV