इस तेल को कॉफी में मिला कर पीने से तेजी से बर्न होता है बॉडी में जमा एक्सट्रा फैट…

तेजी से वजन घटाना है तो अब से रोज अपनी कॉफी में नारियल का तेल मिला पीएं। इससे आपकी बॉडी में जमा एक्सट्रा फैट तेजी से बर्न हो जाएगा।

इस तेल को कॉफी में मिला कर पीने से बॉडी में जमा एक्सट्रा फैट तेजी से होगा बर्न...

क्या आप ओवर वेट हैं? जिम और एक्सरसाइज के बावजूद आपका वजन कम नहीं हो रहा? अगर, आपका जवाब हां है तो आज हम हम आपको एक ऐसे टिप देने वाले हैं जिससे आपका वजन तो कम होगा ही साथ ही यह आपकी सेहत से जूड़ी दूसरी परेशानियों को भी दूर करेगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कॉफी की। मगर, आपको वजन कम करना है कॉफी में एक ऐसी चीज मिलानी होगी जो आपके वजन को तेजी से घटाएगी।

यह चीज कुछ नहीं बल्कि नारियल का तेल है। जी हां, अगर आप अपनी कॉफी में नारियल का तेल मिलाती हैं तो आप अपनी बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को तेजी से बर्न कर पाएंगी। आइए हम आपको बताते हैं कैसे?

बजट के नए प्रावधानों के बाद अब 7 लाख रुपए तक की इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स, ये है पूरा गणित

कोकोनट कॉफी बनाने की विधि

अगर आप कॉफी की शौकीन हैं तो आप घर पर ही कोकोनट कॉफी बना सकती हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। आपको इसके लिए कॉफी मग में सबसे पहले 2 चम्मच नारियल का तेल डालना होगा। इसके बाद आप पहले से तैयार कॉफी को मग में डालें। ध्यान रखें कि कॉफी गरम हो इससे तेल और कॉफी अच्छे से मिक्स हो जाएंगे। भारत में आमतौर पर दूध वाली कॉफी पी जाती है। मगर, जब आप कोकोनट कॉफी बनाएंगी तो ध्यान रखें कि इसमें दूध नहीं पड़ेगा। आप इस कॉफी में शुगर मिला सकती हैं। अगर आपको डायबिटीज हैं तो आप शुगर न मिलाएं। बिना शुगर मिलाए भी यह आपको बेहद स्वादिष्ट लगेगी।

कोलेस्ट्रॉल होता है कम

वैसे यह बात थोड़ी अटपटी लगेगी कि कॉफी में नारियल का तेल मिला कर पीने से वजन कम होता है। मगर, यह सच है। एक रिसर्च के मुताबिक अगर आप रोजाना ब्लैक कॉफी में नारियल मिला कर पीती हैं तो इससे आपका वजन तेजी से घटता है। दरअसल, यह शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ाती है। ऐसा होने से आपकी बॉडी का मेटाबॉलिज्म रेट भी तेजी से बढ़ता है। तेजी से मेटाबॉलिज्म बढ़ने से वजन भी तेजी से घटता है।

कॉफी में कैफीन होता है और नारियल के तेल में गुड फैट होता है। जब दोनों कंटेंट आपस में मिलते हैं तो इस कॉम्बीनेशन से बॉडी में इंसुलिन का संतुलन बेहतर हो जाता है। अगर आपको डाइबिटीज है तो यह कॉफी आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि इससे आपका ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है। साथ ही आपके वजन को कम करने में भी यह मददगार है।

कैलोरीज होती हैं बर्न

जब आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है तो आपकी कैलोरीज अपने आप ही बर्न होने लगती हैं। इससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है। अगर आप जिम करती हैं तो आपको को रोज सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीना चाहिए और उसके बाद आपको कॉफी में नारियल का तेल मिला कर पीना चाहिए। इससे आपकी बॉडी को प्रोटीन मिलता है।

जानिए देश का वो सबसे बड़ा दलित नेता, जिसने कांग्रेस को 1977 में चुनाव हरवा था…

जब आप कोकोनट कॉफी पीक कर जिम करने जाती हैं तो आपको एक्सरसाइज के दौरान कमजोरी महसूस नहीं होती है। आप ज्यादा बेहतर तरीके से एक्सरसाइज कर पाती हैं और कैलोरीज बर्न कर पाती हैं। इतना ही नहीं कोकोनट कॉफी पीने से आपकी पाचन क्रिया भी सुधरती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है।

LIVE TV