
कोरोना वायरस का कहर चीन के वुहान से फैला हुआ है। सभी देश इस महामारी से निपटने की कोशिश में लगे हुए हैं,फिर भी इसके खिलाफ लड़ाई नहीं जीत पा रहें हैं।इसी बीच टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने चीन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर काफी गुस्सैल अंदाज में लिखा, “जहां पूरी दुनिया चीन की करतूत से परेशान है वहीं तमाम भारतीय और अन्य लोग उसे इस घटिया टिक टॉक के जरिए बिजनेस दे रहे हैं. जहां टिक टॉक ने इसे उन लोगों के लिए बनाया था जो कुछ नहीं कर रहे और खाली हैं वहीं देखो तो जरा, हर कोई टिक टॉक पर लगा हुआ है. हर कोई टिक टॉक पर है. टिक टॉक को बैन करो. मुझे फक्र है कि मैंने कभी भी टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं किया है.
अब भारत में भी कोरोना की दवा पर काम, जल्द हो सकती है लॉन्च…
कुशाल टंडन की इस बात का लोगों ने कमेंट बॉक्स में सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, “वाह भाई क्या बोले हैं आप”. एक अन्य ने लिखा, “वाकई टिक टॉक को तो बंद ही कर देना चाहिए.”
कुशाल की इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है और तमाम लोगों ने उनकी इस बात का समर्थन करते हुए टिक टॉक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि कई सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन ने जान बूझकर इस वायरस को डेवलप किया था।