इस टिप्स से घर बैठे झटपट बनाए गुजिया , रहेगी स्वादिष्ट

नई दिल्ली : होली का मौका हो और घर में गुजिया ना आएं, ऐसा कैसे मुमकिन है। जहां होली बिना गुजिया के पूरी नही हो सकती। लेकिन घर में आप खाएं या मेहमानों को खिलाएं, हर किसी का मुंह मीठा करने के लिए होली पर सिर्फ गुजिया ही चाहिए होती है।

 

गुजिया

 

 

देखा जाए तो आजकल ट्रेंड घर में ही गुजिया बनाने का है, क्योंकि बाहर मिलावटी मिठाइयों से बचने के लिए अब घरों में ही अपने हाथों से मीठा बनाया जाता है। लेकिन इस होली गुजिया बनाने का सोच रहे हों, तो यहां दी गई झटपट रेसिपी को आप देखें।

मोदी सरकार ने 5 सालों में वो कर दिया जो 72 सालों में कोई नहीं कर सकाः चौकीदार अरुण जेटली

बता दें 21 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जाएगी। जहां इससे पहले 20 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। इसे छोटी होली और होलिका दीपक भी कहते हैं। वही बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

गुजिया बनाने की झटपट रेसिपी –

1. मैदा, खोया, मेवे, चीनी, इलायची पाउडर, नारियल का बुरादा, भुनी हुई सूजी और घी लें।
2. पहले मैदा को घी और पानी की मदद से टाइट गूंथें और गीले कपड़े से ढककर साइड रख दें।
3. अब एक पैन में खोया को हल्की आंच पर पिघलाएं।
4. हल्का भूरा होने पर गैस बंद करें और सोया ठंडा करें।
5. पूरी तरह ठंडा होने पर इस खोया में चीनी, एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर, नारियल का बुरादा, मेवे और भुनी हुई सूजी डालें।
6. इस मिश्रण को हाथों से मिलाएं और अब गुथा हुए मैदे की छोटी और पतली पूड़ियां बनाएं।
7. गुजिया बनाने का सांचा लें और इस पूड़ी को रखें। और अब बीच में ये मिश्रण भरें। ध्यान रहे किनारों से ये मिक्स्चर दूर रहे।
8. पूड़ी के किनारों पर एक-दो बूंद पानी लगाएं और सांचे को टाइट से बंद करें।
9. अब सांचा खोलें और आराम में गुजिया निकालें। और इसी तरह सारी गुजियां बनाएं।
10. आखिर में सभी को तेल में हल्का ब्राउन भूल लें।

 

LIVE TV