इस अंदाज़ में तापसी पन्नू ने मनाया अपना जन्मदिन, पहाड़ों के बीच एक्ट्रेस

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ खूब हिट रही है। फिल्म में तापसी पन्नू के किरदार और उनके अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वो इस फिल्म के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। वहीं आज वो 34 साल की हो चुकी हैं और शूटिंग से थोड़ा समय निकाल कर नैनीताल में कुछ अलग अंदाज में अपना जन्मदिन मना रही हैं, जिसकी फोटो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है।

तापसी पन्नू ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन फोटो में देखा जा सकता है कि, तापसी पन्नू नैनीताल में पहाड़ों के बीच अपने जन्मदिन का आनंद उठा रही हैं। अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बन्दगी भी नाज करे।’ इसी के साथ उन्होंने इंस्टा स्टोरी में भी कुछ फोटो शेयर की है। तापसी पन्नू के फैन्स भी लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।

बता दें, हालही में तापसी पन्नू की ‘हसीन दिलरूबा’ रिलीज हुई है, जो जबरदस्त हिट रही है। इसके बाद तापसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ में भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम कैप्टन मिताली राज के जीवन पर आधारित होगी। इसी के साथ वह आकाश भाटिया की फिल्म ‘लूप लापेटा’ और आकाश खुराना की ‘रश्मि रॉकेट’ में भी दिखाई देंगी।

LIVE TV