जानकीपुरम पुलिस ने 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, पर्स, चैन और मोबाइल लूट की वारदात को देते थे अंजाम
रिपोर्ट:-शिवा शर्मा/लखनऊ
लखनऊ की जानकीपुरम पुलिस और डीसीपी की क्राइम टीम ने 2 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया. जो अक्सर इलाके में पर्स, चैन और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे। लखनऊ में बढ़ती स्नैचिंग की घटना को देखते हुए गस्त पर निकली पुलिस ने देर रात जानकीपुरम के बिठौली क्रासिंग के पास से बाइक सवार दो लूटेरो को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस के मितबिक पकडे गए बदमाशों का नाम धर्मेंद्र गौतम और गौरव कुमार है।
जो पिछले कई दिनों से जानकीपुरम के ही हलवासिया कॉलोनी के छठा मील इलाके में किराए के मकान में रहकर लखनऊ के विभिन्न इलाको में पर्स,चैन और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
डीसीपी उत्तरी के मुताबिक देर रात गस्त के दौरान पुलिस ने दोनों लोगो को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है जिसने कब्ज़े से लूट के 2 एनरोइड फ़ोन मिले है एक मोटरसाइकिल भी मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है।
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ “माय पैड बैंक” का नाम, बनाया सबसे बड़ा सैनिटरी पैड
आपको बता दे की बीते कई समय से लखनऊ के अलग अलग इलाको में रोज़ाना चैन, मोबाइल और पर्स स्नैचिंग के साथ टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ी है। जिसके बाद से ही लोग घरो से सोने व चांदी के जेवरात पहन कर निकलने से घबरा रहे है। कई वारदात तो खुद पुलिसकर्मी के भेष में हुई तो कही पुलिसकर्मियो ने खुद को क्राइम ब्रांच का हवाला देते हुए उनसे सोने चांदी के कंगन व टॉप्स उतरवा लिए और फरार हो गए।
पुलिस भी अब ऐसे शातिर लूटेरो और टप्पेबाजों के सीसीटीवी सड़को के प्रमुख चौराहो पर पोस्टर लगा कर आगाह करेगी ताकि लोग उनसे न सिर्फ होशियार रहे बल्कि उन्हें देखते ही दिए गए पुलिस अफसरों के नंबर पर सूचना में कमिश्नरेट पुलिस की ये पहल कितनी कामयाब होती है और लूटेरो पर शिकंजा कसने के लिए कितना प्रभावी होगी ये ज़रूर देखने वाली बात होगी।