इराकी बलों का मोसुल में आईएस के कब्जे वाले इलाके पर नियंत्रण

इराकी सुरक्षाबगदाद| इराकी सुरक्षा बलों ने शनिवार को मोसुल के पश्चिम में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद एक नए इलाके को मुक्त करा लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जॉइंट ऑपरेशन कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल-आमिर यारल्लाह ने एक बयान में कहा कि कॉउंटर टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) नाम वाले विशिष्ट बल ने भीषण लड़ाई के बाद मोसुल के पुराने हिस्से के मध्य स्थित अल-सेहा से आईएस को खदेड़ दिया और वहां कुछ इमारतों पर इराकी ध्वज फहरा दिया।

इस इलाके पर कब्जे के बाद सैनिकों के लिए मोसुल में ही पड़ोस के जांजिली, वारशान और रिफाई की तरफ बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है।

सैनिकों की यह ताजा सफलता मोसुल की घनी आबादी वाले पुराने मध्य शहर के पश्चिमी और पश्चिमोत्तर की तरफ धीरे-धीरे आगे बढ़ने का हिस्सा है, जहां लगभग 400,000 निवासी के बारे में माना जाता है कि वे आईएस के कब्जे में हैं।

इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने 16 फरवरी को घोषणा की थी कि मोसुल के पश्चिमी हिस्से से आतंकवादियों को बाहर खदेड़ने के लिए हमला शुरू किया जाए। अल-अबादी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ भी हैं।

LIVE TV