
बरसात के दिन शुरू हो चुके हैं और ऐसे में आप कुछ चटपटा ही खाना चाहते हैं. इन दिनों में सभी को बारिश के साथ खानपान का मजा लेना भी पसंद आता हैं. खानपान में चाय की चुस्कियों के साथ दाल के पकौड़े एक बेहतरीन आप्शन हो सकता हैं. अगर आपने कभी दाल के पकोड़े नहीं खाएं तो यहां जानें कैसे बना सकते हैं दाल के पकोड़े. हम आपके लिए ‘दाल के पकौड़े’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका मजा आप चटनी के साथ उठा सकते हैं. तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में.

आवश्यक सामग्री
– 1 कप मूंग दाल
– 2 चम्मच मिर्ची और लहसुन का पेस्ट
– स्वादानुसार चम्मच नमक
– 1/2 कप रिफाइंड तेल
राज्यस्थान LIVE : पार्वती नदी में अचानक से आई बाढ़, सड़क पार कर रहे दो लोग बहे…
बनाने की विधि
– सबसे पहले दाल को धोकर 3-4 घंटे के लिए भिगो दें.
– फिर पानी निकालकर दाल को मिक्सी में दरदरा यानी थोड़ा मोटा पीस लें.
– दाल को ज्यादा बारीक न पीसें इससे पकोड़े बनाने में दिक्कत आएगी.
– अब बाकी का सामान दाल के तैयार पेस्ट में मिला दें.
– एक बर्तन में तेल गरम करें और तेल गर्म होने पर दाल के पेस्ट की पकोड़ियां बनाकर इसमें डीप फ्राई करें.
– अब पकोड़ों को सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर सेकें फिर प्लेट में निकालकर चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें.





