इन दो टेलिकॉम कंपनियों ने निकाले नए नियम, जरूर जान लें वरना बाद में पड़ सकता है भुगतना

नई दिल्ली। अगर आप प्रीपेड सिम यूज करते है और वोडाफोन या एयरटेल के ग्राहक है तो यह जानकारी अहम है। दरअसल टेलिकॉम कंपनियां ने नए नियम निकालें हैं। 

ये कंपनियां बहुत ही जल्द उन ग्राहकों को नंबर बंद करने वाली है जो सिम में मंथली रिचार्ज नहीं करते है।

ख़बरों के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियां जल्द ही ग्राहकों को अलर्ट मेसेज भेजना शुरू करने वाली है। इसमें आपसे अपने सिम कार्ड में मिनिमम रिचार्ज करने को कहा जाएगा। वर्ना आपका नंबर बंद हो जाएगा। प्रीपेड यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज के जरिए अपने सिम में 35 रुपये रहने चाहिए। हालांकि ये अलग अलग सब्सक्राइबर के हिसाब से तय हो रहा है। ऐसा न होने पर आपका सिम डीऐक्टिवेट किया जा सकता है।

पोस्टपेड यूजर्स पर ये नियम लागू नहीं होगा, क्योंकि वो महीने के आखिर में यूसेज प्लान के हिसाब से पैसे देते हैं। प्रीपेड यूजर्स की बात करें तो अप लगभग सभी कंपनियों ने अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिनकी वैलिडिटी एक महीने से लेकर तीन महीने तक की है।

रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल और वोडाफोन यूजर्स को कंपनी की तरफ से वॉर्निंग वाला मैसेज मिल रहा है। इसमें कहा गया है, सूचना, आपका वोडाफोन नंबर बंद कर दिया जाएगा। नंबर जारी रखें किसी भी अनलिमिटेड ऑल राउंडर रिचार्ज से।

ये मैसेज वोडाफोन के उन यूजर्स को भेजा जा रहा है जिनके पास मिनिमम बैलेंस नहीं है। एयरटेल ने 35 रुपये मिनिमम बैलेंस रखा है, जबकि वोडाफोन सिम को जारी रखने के लिए आपके पास 65 रुपये का मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है।

प्रीमियर लीग : एंडरसन की बदौलत जीता वेस्ट हाम

 

कंपनी के अनुसार अगर आपक मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करते है तो कंपनी 15 दिन के अंदर मेसेज भेजेगी और डाटा और आउटगोइंग कॉल बंद कर देगी। अगर इसके बाद भी यूजर्स रिचार्ज नहीं करवाते है तो इनकमिंग कॉल भी बंद कर दी जाएगी।

LIVE TV