इन कारों के बेस वेरियंट में आपको मिलेंगे बेहतरीन फीचर, जिनको जानकर आप होंगे हैरान

नए वित्त वर्ष में कार निर्माता कंपनियों ने कारों के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे कारों की सेल पर जबरदस्त असर पड़ा है। ऐसे ग्राहक के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होती है कि उसे अपनी च्वाइस की कार नहीं मिल पाती। ऐसे में या तो बेस वेरियंट लेकर संतुष्टि करनी पड़ती है या फिर पसंदीदा वेरियंट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लोग बेस वेरियंट लेना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं।

वैगन आर के बेस LXi 1.0

वैगन आर को मारुति ने इस साल की शुरुआत में अपडेट किया था। नई वैगन पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई है। वैगन आर के बेस LXi 1.0 वेरियंट की कीमत 4.19 लाख रुपये, टॉप ZXi 1.2 एमटी की कीमत 5.69 लाख रुपये है। दोनो कारों की ऑन रोड कीमतों में तकरीबन 2 लाख रुपये का अंतर है।

वहीं बेस वेरियंट में सिंगल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, रिअर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पॉवर विंडोज, बॉडी कलर बंपर और गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं इस कीमत में कई कार कंपनियां पॉवर विंडोज और बॉडी कलर बंपर भी ऑफर नहीं करतीं।

फोर्ड ने हाल ही में फोर्ड का फेसलिफ्ट लांच किया है। फिगो का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और ह्यूंदै ग्रैड आई10 से है। फिगो के बेस वेरियंट Ambiente 1.2 की कीमत 5.23 लाख रुपये है, जबकि टॉप Titanium Blu 1.5 वेरियंट की कीमत 7.55 लाख रुपये है.

आज होंगे ये बड़े बदलाव, जिनकी वजह से आपकी जेब हो सकती है हल्की

यानि की दोनों वेरियंट की कीमत में 2 लाख रुपये तक का अंतर है। जहां बेस वेरियंट में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, जो 95 बीएचपी की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह 20.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

फीचर्स की बात करें, तो इसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और फ्रंट पॉवर विंडोज का फीचर मिलता है। साथ ही फोर्ड फिगो पर 5 साल या 1 लाख किमी की वारंटी दे रही है, जिसमें 2 साल की फैक्ट्री वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।

LIVE TV